Powerful Fruit Persimmon Benefits: अमरफल देखने में टमाटर की नारंगी रंग का होता है लेकिन इसमें गुण टमाटर से कहीं ज्यादा है. इसे कई नामों से जाना जाता है. इसे अंग्रेजी में पर्सीमोन फल कहा जाता है. वहीं कहीं-कहीं इसे पहाड़ी काकू के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा इसे तेंदू या अकमोल या स्वर्णाम्र भी कहा जाता है. यह मध्य भारत में कई जगहों पर उगाया जाता है. विंध्याचल की पर्वत पर यह बहुतायात में पाया जाता है. यह पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना है. इसमें कई तरह के विटामिन, फाइबर, कार्बोहाइड्रैट, कॉपर, पोटैशियम सहित कई तरह के मिनिरल्स पाए जाते हैं. इसका फल बहुत स्वादिष्ट होता है जिसमें शहद की तरह फ्लेवर होता है. कच्चा में यह बहुत तीखा होता है. अमरफल की लकड़ी भी बहुत सुंदर होती है. अमरफल खाने से पेट सहित कई तरह की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.